विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य मे आदिवासी छात्र एकता केंद्रीय कमिटी के द्वारा विशाल जन सभा का आयोजन किया गया जहाँ पुरे कोल्हान क्षेत्र से आदिवासी छात्र शामिल हुए.
आदिवासी एकता का सन्देश लिए इस जन सभा का आयोजन किया गया, इस दौरान आदिवासियों के हक़ ओर आवाज को लेकर वक्ताओं ने सभी को सन्देश दिया, वक्ताओं ने कहा की अफ्रीका देश के बाद विश्व मे भारत देश मे आदिवासियों की जनसंख्या सबसे ज्यादा है, देश ओर विश्व मे आदिवासी समुदाय ही सबसे पुरानी है, बावजूद इसके आदिवासियों को उनके अधिकार से वंचित किया जाता है, इन्होने कहा की आज देश के सर्वोच्च पद यानि राष्ट्रपति पद पर एक आदिवासी महिला काबिज है जो आदिवासियों के प्रतिभा को प्रदर्शित करती है, इन्होने कहा की आज आदिवासी समाज को एकजुट होना पड़ेगा तभी जाकर आदिवासी हित संभव हो पायेगा. वहीँ इन्होने कहा की इस एकता से उत्पन्न होने वाली आंदोलन से ही वर्ष 2023 मे सरना धर्म कोड लागु करने का आंदोलन होगा.