प्यार एक खतरनाक नशा जिसमे इन दिनों संतान अपने ही माता पिता की हत्या कर दे रहे है । एक मामला टेल्को थाना क्षेत्र के मंडल बस्ती मे एक घर मे मजदूर दम्पति का हत्या हुआ और 13 वर्षीय बेटी फरार थी जिसमे खोजी कुत्तों का भी सहारा लिया गया था जिसमे एक दिन में पुलिस की सक्रियता ने पुलिस को कामयाबी दिलाई और फरार बेटी बिरसानगर में अपने प्रेमी के साथ अरेस्ट किया गया जहा पूछ ताछ में पता चला कि बेटी अपने प्रेमी 37 वर्षीय के साथ भाग शादी करने वाली थी अचानक माता पिता का नीद खुला और बेटी का विरोध किया फिर क्या था प्यार में परवान चढ़ने को लेकर बेटी और उसका प्रेमी ने मिल कर माता पिता का हत्या हथौड़ा मार कर दिया था। जिसका खुलासा आज पुलिस ने करते हुए कहा किराए में रहता था प्रेमी और प्यार हो गया था और आज उस प्यार पर माता पिता को बलि देना पड़ा।