झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पहुंचे मोहर्रम कमेटी और लंगर ग्रहण की

Spread the love

जमशेदपुर के न्यू रानी कुदर गूंचे इस्लाम लंगर कमेटी के तरफ से आयोजित लंगर वितरण के कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता उपस्थित हुए. इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद सिकंदर ने माननीय मंत्री जी को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया. माननीय मंत्री जी ने कहा है कि मैं यहां आकर काफी खुश हूं यह लंगर समिति 1980 से लंगर वितरण का कार्य कर रही है. मोहर्रम पर्व में आयोजित होने वाले लंगर में बस्ती के सभी समुदाय के लोग शामिल होते हैं. मैं इस के लिए सभी लोगों को बहुत-बहुत शुभकामना देता हूं. इसी तरह का प्रेम और विश्वास समाज में हमेशा बना रहना चाहिए. यह पर्व शहादत और इबादत का पर्व है. इस दौरान हिदायतुल्ला खान, बदरुद्दीन खान, मोहन करमाकर, बाबर खान,कमेटी के सदस्य मोहम्मद सलीम , नूर उल हक ,दाऊद, मोहम्मद नसीम, शकील सिद्दीकी, हैदर,नसीम अख्तर, शहबाज नवाज, मुमताज खान ,अशफाक आजम, अजीज अहमद, औरंगजेब खान,माजिद अख्तर,मानुवार अजीज ,मोहम्मद इमरान, मोहम्मद सद्दाम,मोहम्मद तनवीर ,मोहम्मद रियाज, टीपू ,सब्बू,शहबाज, रिंकू ,चांद ,कादर खान,आलम, अमान,कासिफ मेहताब शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *