जमशेदपुर आई. एम. ए शाखा के द्वारा कल यानि सोमवार से शहर मे झोला छाप डाक्टरों के खिलाफ अभियान शुरू किया जायेगा, जहाँ ऐसे डाक्टरों की सूची जिले के उपायुक्त को सौंप कर करवाई की मांग की जाएगी.
एक वार्ता के दौरान इसकी जानकारी आई. एम. ए के द्वारा दी गई, इस दौरान इन्होने कई झोला छाप डाक्टरों की सूची सामने रखी जिसमे  सुबोध कुमार, एस. महुआ, ममता जेना, संजय नंदी, अशोक मोहंती, रवि शंकर, एस. एन. कुम्भकार, सुबहेनदू कुमार, एम. आई. अंसारी, जे. के. गाँगुली का नाम शामिल है, आई. एम. ए की टीम ने इन तमाम नामों को एक सर्वे के बाद सामने लाया है, आई. एम. ए जमशेदपुर के सचिव डॉ सौरव चौधरी ने कहा की इन तमाम झोलाछाप डाक्टरों की सूची जिले के उपायुक्त को सौंपा जायेगा ओर इसपर करवाई की मांग की जाएगी.
