जमशेदपुर वन विभाग के द्वारा पूर्व से निर्धारित पेड़ों को बंधन मुक्त करने का अभियान शनिवार से शुरू किया गया, इस दौरान पेड़ों पर कील ठोककर लगाए गए होर्डिंग्स को हटाया गया.
वन महोत्सस्व के दौरान ही इस अभियान की घोषणा की गई थी, जिसके बाद छह अगस्त से इसकी शुरुवात कर दी गई, साकची के जुबली पार्क गोलचक्कर के समीप से इसकी शुरुवात की गई, इस दौरान पेड़ों पर कील ओर तार के सहारे लटकाये गए सभी हिर्डिंग को हटाकर उन्हें जब्त किया गया, अभियान का नेतृत्व कर रहे जिले की डी. एफ. ओ ममता प्रियदर्शी ने कहा की पेड़ जीवंत पदार्थ है ओर इसका संरक्षण करना हमारी जिम्मेवारी है, अभियान के तहत हिर्डिंग हटाए गए हैँ ओर नियम के तहत इन सभी पर करवाई भी की जाएगी.
