जमशेदपुर के कासीडीह हाई स्कुल मे छात्रों के अभिभावकों के लिए सावन महोत्सव का आयोजन किया गया जहाँ छात्रों के साथ उनकी माताएँ भी इस महोत्सव मे शामिल हुई.
स्कुल के सभागार मे इसका आयोजन किया गया, स्कुल प्रबंधन के साथ तमाम शिक्षक भी यहाँ मौजूद रहे, इस दौरान सावन के गीतों पर डांस, रैम्प वाक, मेहँदी प्रतियोगिता, कुकिंग प्रतियोगिता जैसे कई प्रकार के प्रतियोगिता आयोजित की गई, स्कुल प्रबंधन के अनुसार छात्रों के माताओं के भीतर छुपे प्रतिभा को निखारने हेतु इसका आयोजन किया जा रहा है, जिसमे माताएँ बढ़ चढ़ कर शामिल हो रहे हैँ.
