कुचाई प्रखंड के मानकी मुंडा सभागार में शुक्रवार को झारखंड जंगल बचाओ एवं अन्य संगठनों का संयुक्त बैठक भरत सिंह मुंडा की अध्यक्षता में तैयारी बैठक हुई। जिसमें आगामी 9 अगस्त को होने वाली विश्व आदिवासी दिवस को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में कहा गया कि हर साल की भांति इस साल भी आम बागान कुचाई में हर्ष उल्लास के साथ आदिवासी दिवस मनाने का निर्णय हुआ। इस कार्यक्रम में सभी सामाजिक संगठनों, राजनीतिक दलों एवं गणमान्य लोगों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। इस कार्यक्रम में किसी प्रकार की कोई भी राजनीतिक भाषण एवं व्यक्तिगत कटाक्ष नहीं होगी। इसमें सभी नवनिर्वाचित मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, समेत गांव के ग्राम प्रधान आदि को इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में स्थानीय विधायक दशरथ गागराई और प्रखंड विकास पदाधिकारी विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाएगा। विश्व आदिवासी दिवस में समाज के लोग अपनी अपनी वेशभूषा में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। मौके पर झारखंड जंगल बचाओ के केंद्रीय सदस्य सोहन लाल कुम्हार, जिला प्रभारी भरत सिंह मुंडा, राहुल सोय, हिटलर बानरा, सुरेश पुनीबुड़ी,कारू मुंडा,फोदूराम मुंडा, साधुचरण मुंडा आदि उपस्थित थे।
