जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 33 स्थित दीनदयाल कौशल विकास केंद्र मे अनियमितता एवं छात्राओं के साथ गलत हरकत का आरोप आजसू पार्टी ने लगाया है, इसके खिलाफ इन्होने जिले के उपायुक्त से उच्च स्तरीय जाँच की मांग की है.
बता दे की विगत दिनों इसी केंद्र के एक छात्रा के साथ शोषण का मामला सामने आया था ओर उसपर छात्र आजसू मुखर हुई थी, लेकिन छात्र आजसू के नेताओं को केंद्र मे घुसने तक नहीं दिया गया था, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले मे माध्यस्तता करवाया था, आजसू पार्टी के प्रधान महासचिव सह राज्य के पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने इस केंद्र मे अनियमितता का आरोप लगाया है, उन्होने कहा की देर रात वहां मे लेडीज हॉस्टल मे बड़ी बड़ी गाड़ियां लगती है ओर पुरुषों का प्रवेश हॉस्टल मे होता है, जिसपर जाँच होनी चाहिए.
