सी.पी .कबीर क्लब की महिला समिति टुइलाडुंगरी के द्वारा देवकी साहू की अध्यक्षता में सावन महोत्सव की शुरुआत मुख्य अतिथि के द्वारा दीप जलाकर किया गया

Spread the love

सी.पी .कबीर क्लब की महिला समिति टुइलाडुंगरी के द्वारा देवकी साहू की अध्यक्षता में सावन महोत्सव की शुरुआत मुख्य अतिथि के द्वारा दीप जलाकर किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी श्रीमती पूर्वी घोष ,विशिष्ट अतिथि-केंद्रीय साहू समाज अध्यक्षा-श्रीमती जया साहू ,विशिष्ट अतिथि -सी.पी एन क्लब महिला समिति अध्यक्षा- श्रीमती लक्ष्मी साहू ,महिला समिति की अध्यक्ष देवकी साहू एवं बुजुर्ग महिला उपस्थिति थी महिला सदस्यों के बीच सावन क्वीन और बुजुर्ग महिला सदस्यों के बीच सावन महतारी माँ का चुनाव प्रतियोगिता में मेहंदी, साज शांगर प्ररनोउत्तरी कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता सदस्यों का डांस प्रतियोगिता में हरी साड़ी हाथों में मेहंदी हरि चूड़ी एवं सारा कार्यक्रम सावन और छत्तीसगढ़ी पर्व त्योहार से संबंधित है मुख्य अतिथि के द्वारा सावन क्वीन एवं सावन महतारी माँ और मेंहदी ,डांस, सांस्कृतिक खेलकूद एवं कैटवॉक विजेताओं को चीट निकाल कर सम्मानित किया गया !
छत्तीसगढ़ी व्यंजन का फूड स्टॉल—
मैना देवी- अरसा, मुडकु, बड़ी, पापड़
जीवंतिका- राखी
पूजा ठाकुर- पास्ता
सरिता- पूड़ी सब्जी
हेमलता ,ओमलता – डोसा
कमला – पाव भाजी
पुष्पा k– अप्पे,ढोकला
CBSE 12th Board के Art’s stream में School topper 92.6% से (S.D.S.M School For Excellence)

पूरे जमशेदपुर शहर में 6वां स्थान
नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स के तरफ से सरिता मिश्रा जी भी मौजूद थी उन्होंने प्रतिभागियों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया

मुख्य अतिथि तथा प्रतियोगिता की जज सहसमाजसेवी श्रीमती पूर्वी घोष ने क्लब के सभी सदस्यों को सावन महोत्सव की बधाई दी , साथ ही कहा कि ऐसे आयोजनों से महिलाओं का उत्साह बढ़ेगा । महिला समिति की अध्यक्ष देवकी साहू ने अपनी क्लब की महिलाओं को सावन महोत्सव पर बधाई देते हुए कहा कि महिलाएं इस बार अपनी छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में सावन महोत्सव मनाई !
सावन क्वीन हर्षा साहू
सावन महतारी श्रीमती रूपा देवी
लकी ड्रॉ सोनिया साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *