जमशेदपुर मे महिला कांग्रेस की एक बैठक बाराद्वारी स्थित देव नगर सामुदायिक भवन आयोजित की गई, जहाँ महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष गुंजन सिंह एवं प्रदेश प्रभारी सस्मिता बेहरा उपस्थित रही.
देश मे बढ़ रहे मेहँगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी द्वारा देश भर मे आंदोलन किया जायेगा, जिसमे महिला इकाई भी अपनी भागीदारी निभाएगी, ओर इस कारण तमाम जिलों मे महिला कांग्रेस की बैठक की जा रही है, वहीँ आगामी दिनों मे तमाम जिलों मे महिला इकाई की जिला अध्यक्ष भी बदले जायेंगे, जिसको लेकर भी बैठक मे चर्चा एवं उम्मीदवारों को सूचीबद्ध किया जा रहा है.
