चांडिल थाना अंतर्गत पाटा में नया टोल प्लाजा कल से शुरू हुआ इस पर छोटी बड़ी गाड़ी सभी को देना पड़ेगा सब का रेट निर्धारित किया गया केवट व्हीलर का टोल टैक्स नहीं लगेगा इस पर जो टाटा मैजिक गाड़ी जिस पर स्कूल के बच्चे सब्जी विक्रेता और कुछ अपने काम से आता है टाटा उन लोगों का कहना है कि हम लोग 3:00 ₹400 कमाते हैं अगर दिन भर में ₹200 टोल दे तो रोजी-रोटी कैसा चला पाएंगे इसी बात को लेकर आज सारे गाड़ी वाले पाटा टोल प्लाजा के सामने विरोध मार्च किया जब इस बात की पता विधायक सविता महतो को चला उन्होंने जाकर टोल प्लाजा के अधिकारी से बात किया और अपने विधायक क्षेत्र चांडिल का गाड़ी वाले से टोल में कुछ रियायत देने को मांग किया इस संदर्भ में टूल अधिकारी का कहना है आज 1 दिन ही हुआ और इतना विरोध प्रदर्शन विधायक जी का बात को उच्च अधिकारियों के पास पहुंच देंगे जो बन पड़े वह करेंगे परंतु सब गाड़ी वाले अगर कहेंगे कि मुझे पैसे में छूट दो तो हम असमर्थ है इसका हम जिला प्रशासन से मदद लेंगे.
