जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना अंतर्गत कैरेज कॉलनी पर बन रहे खाली भूखंड पर थाना बनाने का विरोध ज़ोर शोर पर चल रहा है जहां मुस्लिम समुदाय के महिला पुरुष धरना प्रदर्शन कर जिला प्रशासन से जल्द से जल्द अन्य किसी स्थल पर थाना बनाने की मांग कर रहे है।
जिला प्रशासन के द्वारा कैरेज कॉलनी के निकट बने मस्जिद के बगल वाले खाली जमीन पर थाना बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है जिसे लेकर स्थानीय मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है उनका आरोप है कि जिस स्थान पर थाना बनाया जा रहा है उस स्थान पर समाज के लोगों का धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होता है इस कारण से उक्त स्थल पर थाना बनाने का विरोध किया जा रहा है, उन्होंने बताया कि इस कारण से मुस्लिम समाज के लोग आज धरना प्रदर्शन करते हैं कल भूख हड़ताल करेंगे उन्होंने कहा कि जब तक जिला प्रशासन के द्वारा उक्त स्थल से अन्य स्थान पर यह कार्य स्थानांतरित नहीं किया जाएगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा।