जमशेदपुर पोटका के डाटो बेड़ा गाँव में स्तन कैंसर और एनीमिया जाँच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे गाँव के महिलाओं नें अपना जाँच कराया।
वहीं मेराकी संस्था के सचिव रीता पात्रों ने कहा कि आज स्तन कैंसर और एनीमिया का जाँच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे गाँव की महिलाओं नें आज अपना चेकप कराया, ताकि महिलाओं को दूर जाना नहीं पड़े।
*रिपोर्ट…विनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113*