देश आजादी के 75 वे दिवस में अमृत महोत्सव बना रहा है।इसी कड़ी में बिजली उपभोक्ता दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वैसे यह कार्यक्रम उपायुक्त कार्यालय में आयोजित की गई जहां सांसद विद्युत वरण महतो सहित विधायक प्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे। वैसे बिजली उपभोक्ता दिवस पर बिजली की समस्या का समाधान कैसे हो उपभोक्ताओं को ज्यादा से ज्यादा बिजली कैसे मिले उपभोक्ता परेशान ना हो इन मुद्दों पर गहन चर्चा किया गया। साथ ही बिजली बिल और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था सही कैसे हो इस पर भी रणनीति बनाई गई। वही सांसद विद्युत वरण महतो ने बिजली उपभोक्ता दिवस पर लोगों को संबोधित करते हुए झारखंड में ऊर्जा की अपार संभावनाएं हैं कोयला झारखंड में हैं। साथ ही झारखंड पूरे देश को बिजली दे सकता है ।उन्होंने कहा कि जमशेदपुर औद्योगिक नगरी है और औद्योगिक नगरी में बिजली का महत्व बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। वही बिजली की बचत पर भी चर्चा की गई बेवजह बिजली का उपयोग ना करें।