टाटानगर आरपीएफ को मिली बड़ी सफलता, साडे 5 किलो चांदी के आभूषण के साथ टाटा नगर आर पी एफ की स्कोटिंग पार्टी ने कोलकाता निवासी शशिकांत बेहरा को हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस से राउरकेला से किया गिरफ्तार
हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस में हावड़ा से टाटा का टिकट कटा कर कोलकाता निवासी शशिकांत बहरा ट्रेन में चढ़ा जहां टाटानगर आने के बाद भी वह ट्रेन से नहीं उतर तभी टाटानगर आरपीएफ पोस्ट के सकोटिंग पार्टी को शशिकांत बहरा पर शक हो गई जहां ट्रेन में लगातार उस पर नजर रखी जा रही थी जहां झारसुगुड़ा में पूछताछ के क्रम में उसने ट्रेन में नींद लग जाने की बात कही और राउरकेला स्टेशन में उतर जाने की बात कही राउरकेला स्टेशन में उतरने के बाद पुनः वह जनरल बोगी में बैठ गया, जिस पर आरपीएफ जवानों का शक यकीन में तब्दील हो गया और फिर व्यक्ति को हिरासत में लेकर उसके सामान की तलाशी ली गई जहां उसके पास से साडे 5 किलो चांदी का जेवरात बरामद हुआ, फिलहाल उससे पूछताछ जारी है,