जमशेदपुर सदर के सिडिपीओ दुर्गेश नंदनी के नेतृत्व में एनीमिया मुक्त भारत को लेकर जन- जागरण जागरूकता अभियान रैली निकाला गया।
वहीं डायरेक्टर जोत्सना सिंह और सीडीपीओ दुर्गेश नंदनी नें कहा की एनीमिया मुक्त भारत बनाना हैं इस लिए आज मानगो, जुगस्लाई,साकची आदि विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता रैली निकाला गया।