लोकेशन: चांडिल
जमशेदपुर के सोनारी में शुक्रवार की सुबह अपराधियों द्वारा गोली चलाने की घटना के बाद सरायकेला खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र में पुलिस के द्वारा एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया। कपाली ओपी के कमारगौड़ा स्थित पुलिया के पास पुलिस ने एंटी क्राइम चेकिंग किया। इस दौरान सभी वाहनों की सघन जांच की गई एवं वाहनों के कागजात की भी जांच की गई ।पुलिस ने वाहन चलाने वाले चालकों की भी जांच किया। हेलमेट एवं लाइसेंस की जांच की पुलिस की चेकिंग के दौरान की। वाहन चेकिंग को देखकर कई वाहन चालक अपना रुख बदल लिया। इधर, जमशेदपुर के सोनारी में हुई घटना के बाद जमशेदपुर सीमा से सटे कपाली ओपी क्षेत्र में पुलिस ने विशेष चौकसी बरत रही है। इधर, चांडिल क्षेत्र में भी एंटीग्राम चेकिंग अभियान चलाया गया।