जमशेदपुर के मिस्टी इन्न होटल समाजसेविका अपर्णा गुहा के द्वारा सावन महोत्सव का आयोजन किया गया, इस आयोजन मे शहर के अलग अलग क्षेत्रों से बड़ी संख्या मे महिलाएं शामिल हुई, कार्यक्रम का नाम नारी शक्ति सावन महोत्सव दिया गया था, लगातार हर वर्ष सावन के माह मे इसका आयोजन किया जाता है, गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुवात की गई, वहीँ इस दौरान कार्यक्रम के शुरुवात मे ब्राम्हकुमारी ईश्वरीय विश्विद्यालय जमशेदपुर शाखा की संजू बहन ने महिला शक्ति पर स्वागत भाषण देकर सभी महिलाओं का हौसला बढ़ाया एवं सभी को इस आयोजन के लिए बधाई भी दी, आयोजन मे कुल विभिन्न क्षेत्रों से 70 महिलाएं शामिल हुई, कार्यक्रम के दौरान सोलो डांस, ग्रुप डांस, रैम्प वाक, क्विज़ एवं सावन क्वीन जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, तमाम महिलाएं इस दौरान हरे साड़ी एवं हरे चूड़ियों से सुसज्जित होकर आयोजन मे शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान ब्राम्हकुमारी ईश्वरीय संस्थान की संजू बहन ने समाजसेविका अपर्णा गुहा को सम्मानित भी किया.