चांडिल। चांडिल थाना के कपाली ओपी क्षेत्र के कान्दरबेड़ा रोड पर रुगडी के अजीत होटल के समीप स्कूटी में सवार दो युवक को अज्ञात वाहन ने पीछे से धक्का मार दिया जिससे स्कूटी सवार दो लोगो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिसमें से एक मृतक की पहचान आदित्यपुर निवासी 24 वर्षीय रवि शंकर तथा दूसरा व्यक्ति का पहचान अभी तक नहीं हो पायी है। स्थानीय लोगों की सूचना पर कपाली पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेज दिया।