जमशेदपुर के कोऑपरेटिव कॉलेज ग्राउंड में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों द्वारा शुक्रवार को पौधारोपण कार्यक्रम किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जमशेदपुर वन प्रमंडल की प्रमुख ममता प्रियदर्शी ने शिरकत की और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं कोऑपरेटिव कॉलेज प्रबंधन के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने इसे वन महोत्सव का एक हिस्सा बताया और कहा लगातार 5 साल तक जिन छात्र-छात्राओं द्वारा पौधारोपण कर उन्हें संरक्षित किया गया है, वन विभाग की टीम उसका सर्वे कर वैसे छात्र- छात्राओं को सम्मानित करने का भी काम करेगी. डीएफओ ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कॉलेज परिसर को ग्रीन जोन में परिवर्तित करने का संकल्प लिया गया है, जो बेहद ही सराहनीय कार्य है. इसके लिए सभी छात्र- छात्राएं एवं कॉलेज प्रबंधन बधाई के पात्र है.