जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर तीन बोरा स्कूल के पास रहने वाली तीन साल की मासूम अनन्या खेलने के क्रम में गुरुवार को खरकाई नदी में डूब गई थी. घटना के करीब 22 घंटे बाद शुक्रवार को सुबह 11.30 बजे घटनास्थल से 2 किलोमीटर दूर मरीन ड्राइव स्थित सती घाट के पास से बरामद किया गया. अनन्या का शव पानी के ऊपर आ गया था. पेट्रोलिंग के दौरान ही पुलिस की नजर शव पर पड़ी, जिसके बाद शव को टाटा स्टील के गोताखोरों से नदी से बाहर निकलवाया गया. पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर शव मिलने से पूरी बस्ती में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मां अपनी 3 साल की बच्ची की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पा रही है. बता दें कि गुरुवार दोपहर शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 3 निवासी कृष्णानंद के 3 साल की पुत्री अनन्या खेलने के दौरान गहरे पानी में चली गई थी. अपनी बच्ची को डूबता देख मां ने भी नदी में छलांग लगा दी थी, पर स्थानीय लोगों ने उन्हें बाहर निकाल लिया था. सूचना पाकर कदमा पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से अनन्या को ढूंढने का काफी प्रयास किया पर वह नहीं मिली।