जमशेदपुर पोटका जुडी पांचयत के मुखिया शुक्लाल सरदार नें कहा की हाता स्थित शाह स्पंज कंपनी के द्वारा प्रदूषण फैलाया जा रहा हैं, जिससे आम- जनता काफ़ी परेशान हैं यदि कंपनी प्रदूषण को कंट्रोल नहीं करती हैं तो जल्द उपायुक्त और मुख्यमंत्री से शिकायत की जाएगी।
वहीं मिडिया से बात करते हुए जुडी पंचायत के मुखिया शुक्लाल सरदार नें कहा की शाह स्पंज कंपनी के प्रदूषण से जुडी, पावरु, समर साई, हाता,आदि क्षेत्र के लोग काफ़ी परेशान हैं,वहीं लोग मुझे बार -बार शिकायत करते हैं,हम शाह स्पंज कंपनी के प्रबंधक से मांग करते हैं की प्रदूषण को जल्द से जल्द कंट्रोल करें नहीं तो हमलोग उपायुक्त और मुख्यमंत्री को शिकायत करेंगे, यदि प्रदूषण पर कंट्रोल नहीं हुआ तो आम जनता आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
*रिपोर्ट….. बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113*