जगन्नाथ चटर्जी, चांडिल
चांडिल। गुरुवार को चांडिल प्रखंड कार्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसडीओ रंजीत लोहरा एवं डीवीसी के मुख्य अभियंता सुब्रत गांगुली ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर सरायकेला के नृत्य कला टिम के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि एसडीओ रंजीत लोहरा ने कहा की राष्ट्र निर्माण में बिजली रीढ़ की हड्डी है। बिजली लोगों के जिंदगी का अहम हिस्सा हो गई है। उन्होंने बिजली विभाग से कहा की शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को नियमित रूप से बिजली मुहैया कराने का काम करें।
कार्यपालक अभियंता महेश्वर कुमार ने बताया की जिले में राजस्व वसूली को लेकर छापेमारी की जा रही है इस माह में पूरे सरायकेला जिले में एक हजार से ज्यादा बकाएदारों की बिजली काटी जा चुकी है। इस मौके पर बीडीओ मनीष कुमार, प्रमुख अमला मुर्मू, सीओ प्रणव अमबष्ट, डीवीसी के जिला नोडल पदाधिकारी सूर्यमणि सिंह, कार्यपालक अभियंता महेश्वर कुमार, सहायक अभियंता अजय कुमार समेत कई पदाधिकारी एवं पंचायत जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।