रोटरी क्लब ऑफ़ जमशेदपुर के नये अध्यक्ष के रूप मे रिटेरियन सतनाम कपूला ने पदभार ग्रहण कर लिया है, गुरुवार को क्लब के इनस्टॉलेसन सेरेमनी का आयोजन बेलडीह क्लब मे किया गया.
सत्र 2022-23 के लिए ये नयी कमिटी का गठन किया गया है, जिसमे अध्यक्ष समेत 13 सदस्यी कमिटी का गठन किया गया है, इस मौके पर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जहाँ क्लब के डी. जी रोटेरीयन संजीव ठाकुर मौजूद रहे, इस दौरान क्लब के पदाधिकारियों ने कहा की क्लब लगातार मानव सेवा एवं जनकल्याणकारी योजनाओं पर कार्य करती है, जिसमे रक्तदान, गरीब बच्चों के शिक्षा, स्कूलों मे शिक्षण एवं छात्रों के सुविधा हेतु सामग्री उपलब्ध करवाना शामिल है, विगत दिनों एक वाश 2022 नामक अभियान चलाया गया जिसमे शहर के पांच अलग अलग स्कूलों मे वाश स्टेशन स्थापित किये गए, नयी कमिटी लगातार इन मानव सेवा और जनकल्याणकारी योजनाओं को जारी रखेगी और क्लब को अधिक ऊंचाइयों पर लेकर जाएगी.