गम्हरिया प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष छाया कांत गोराई की अध्यक्षता में 20 सूत्री समिति के गठन के करीब 6 महीनों के बाद पहली बैठक गम्हरिया प्रखंड कार्यालय में हुई जहां 1 दिन पहले झारखंड के मंत्री चंपई सोरेन ने तमाम अटकलों पर विराम लगाया था अफसर और जनप्रतिनिधियों के बीच कोई भी विवाद नहीं है कि अगले दिन है प्रखंड के 20 सूत्री कार्यक्रम में गम्हरिया कांड्रा और सरायकेला थाने से किसी भी पुलिस प्रतिनिधि का नहीं पहुंचना मंत्री द्वारा दिए गए बयान पर प्रश्नचिन्ह लगाता हुआ देखा जा रहा है वही प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी के साथ कई विभाग के नौकरशाह मौजूद रहे लेकिन हुकमाराम अफसरों की मौजूदगी कई विभागों में भी अनुपस्थित ही रही जहां एक और 20 सूत्री के विभिन्न समितियों का निर्माण सरकार द्वारा जारी सभी विभागों को सरल करने का फार्मूला बताया जाता है वहां गम्हरिया प्रखंड के अंदर सभी विभागों में सीओ और वीडियो ही जवाबदेही करते नजर आए कई सदस्यों ने स्वास्थ्य एवं अन्य मामलों पर भी आम जनों के प्रश्न उठाए थे लेकिन उसकी भी जवाबदेही उचित पदाधिकारी द्वारा संतोषजनक नहीं देखी गई।
रिपोर्टर;कांड्रा से दयाल लायक
मोबाइल नंबर-7903311340