पूरे विश्व के साथ-साथ संत इग्निशियस का 500 का हृदय परिवर्तन दिवस आगामी 31 जुलाई को जेवियर स्कूल गम्हरिया बहुत ही धूमधाम से मनाने वाला है। जानकारी देते हुए स्कूल के प्राचार्य फादर टोनी ने बताया की 500 बरस पहले 31 जुलाई 1556 के दिन ही संत इग्निशियस संसार को त्याग कर ईश्वरीय लोक में प्रस्थान कर चुके थे जिसके बाद से ही उनके द्वारा किए गए कई सामाजिक उत्थान के कार्यों को 31 जुलाई के दिन पूरा विश्व मनाता है जिस क्रम में जेवियर स्कूल गम्हरिया भी अपनी भूमिका निभा रहा है। विद्यालय की परिकल्पना करना संत इग्निशियस का प्रथम लक्ष्य था उन के माध्यम से ही स्पेन से शुरू की गई संस्था आज भारत के और विश्व के सबसे सफल संस्थाओं में से एक है जैसे लोयोला की सारी संस्था ने जेवियर की सारी संस्था ने जो पूरे विश्व में अपने पांव पसार चुका है और सफलता के नए आयाम बना रहा है यह सारी परिकल्पना संत इग्निशियस की रही है जिसके लिए उनकी जितनी भी तारीफ और प्रार्थनाएं की जाए वह कम होंगी आज भी जेवियर विद्यालय सेवाभाव को प्राथमिकता देते हुए अपने कार्यों को आगे बढ़ा रहा है।
रिपोर्टर;कांड्रा से दयाल लायक
मोबाइल नंबर-7903311340