पोटका थाना क्षेत्र के कालिकापुर में अहले सुबह आठ बजे चार की संख्या में आए अपराधियों निताई भक्त के घर में घुसकर 60 वर्षिय महिला बनोलता भक्त के गले का चैन व कान की बाली लूट चलते बने। ।जिसकी कीमत एक लाख बताई जाती है। सभी अपराधी हथियारों से लैस थे।घटना के बाबत बताया जाता है कि अपराधी पानी मागने घर में घुसे व घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।