जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन का पार्किंग एक बार फिर विवादों में आ गया है जहां देर रात कुछ युवकों ने शराब पीकर आपस में मारपीट की,जहां बारीडीह निवासी विकास कुमार दुबे मारपीट के बाद पार्किंग स्थित काउंटर में अपने आप को चोटिल कर लहूलुहान हो गया, घायल अवस्था में उसे रेल पुलिस ने रेलवे अस्पताल पहुंचाया,जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
टाटानगर रेलवे का पार्किंग हमेशा से विवादों में रहा है, बुधवार देर रात बारीडीह निवासी विकास कुमार दुबे की शराब पीने के दौरान कुछ लोगों के साथ झड़प हो जाती है जहां उसके बाद गुस्से में आकर विकास कुमार दुबे पार्किंग स्थित काउंटर में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम देता है जिसमें वह बुरी तरह से चोटिल हो जाता है, लहूलुहान अवस्था में रेल पुलिस द्वारा उसे रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान विकास कुमार दुबे की मौत हो गई हालांकि सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जहां पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे के आधार पर अनुसंधान किया जा रहा है, वही जीआरपी के डीएसपी हिमांशु कुमार ने बताया कि टाटानगर रेल पार्किंग में एक शख्स अपने अन्य दो चार साथियों के साथ मिलकर शराब पीता है और मारपीट करने के बाद स्वयं को आउटर काउंटर में मार कर चोटील कर घायल हो जाता है उन्होंने बताया कि घायल अवस्था में उसे रेलवे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है उन लोगों की भी पहचान की जा रही है जो युवक के साथ हैं।