जमशेदपुर मे पेड़ों पर कील ठोक कर विज्ञापन के माध्यम से प्रचार करने वालों की अब खैर नहीं, वन विभाग आगामी छह अगस्त के बाद ऐसे पोस्टर और विज्ञापन लगाने वालों पर करवाई करेगी.
इस विषय मे जिले की डी. एफ. ओ ममता प्रियदर्शी ने कहा की पेड़ जीवंत पदार्थ है और इसको नुकसान पहूंचाना कानूनन जुर्म है, उन्होंने शहरवासियों से आगामी 5 अगस्त तक पेड़ों में कीलें ठोक कर लगाए गए होर्डिंग और विज्ञापन को एजेंसियों द्वारा स्वत: हटा लेने की अपील की है. साथ ही चेतावनी दिया है कि 5 अगस्त के बाद यदि उनके द्वारा बैनर पोस्टर या होर्डिंग हटाया जाता है, तो उसके लिए एजेंसियों से जुर्माना भी वसूला जाएगा. उन्होंने बताया कि पेड़- पौधे भी सजीव प्राणी की श्रेणी में आते हैं. उसमें किल्ली ठोक कर उनके वजूद को नष्ट किया जा रहा है. इसलिए वन विभाग ने यह ठाना है, कि पेड़- पौधों को कीलों से मुक्त किया जाएगा. इसके लिए विशेष अभियान भी चलाया जाएगा.