जमशेदपुर आबकारी विभाग ने एक बार फिर अवैध शराब के खिलाफ बड़ी करवाई की है जहाँ विभाग ने पांच अवैध शराब भट्ठीयों को ध्वस्त कर दिया वहीँ भारी मात्रा मे अवैध शराब को नस्ट कर दिया है.
विभाग ने एमजीएम थाना अंतर्गत इंदुरमाटी, कूदलुंग, कालाझोर एवं सीलपहाड़ी इलाके मे छापेमारी कर पांच अवैध शराब भट्ठीयों को ध्वस्त कर दिया है, वहीँ यहाँ रखे आठ हजार किलो जावा महुआ एवं 150 लीटर महुआ शराब को जब्त किया है जिसे नस्ट कर दिया गया, हालांकि यहाँ किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है, विभाग फरार अभियुक्तओं के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की करवाई कर रही है.