जमशेदपुर पुलिस के द्वारा दीगवंत महिला पुलिस कर्मी सविता रानी हेमब्रम को गोलमुरी स्थित पुलिस लाइन मे अंतिम सलामी दी गई.
बता दे की विगत दो दिन पूर्व सविता रानी हेमब्रम और उनके परिवार के दो सदस्यों की हत्या हुई थी, और सविता रानी विगत 14 वर्षो से जिला पुलिस मे कार्यरत थी, शनिवार को गोलमुरी पुलिस लाइन मे उनके पार्थिव शरीर को अंतिम सलामी दी गई, जहाँ जिले के एसएसपी प्रभात कुमार मौजूद थे.