जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत आमबगान में शनिवार को ब्राउन शुगर कारोबारी शीला लोहार और उसके पति नंदू लोहार ने टिंकू भुइयां, देबू भुइयां और चंचली भुइयां को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. तीनों एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. तीनों घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया. जहां तीनों का इलाज चल रहा है. इसकी जानकारी देते हुए टिंकू भुइयां ने बताया, कि शीला क्षेत्र में ब्राउन शुगर का कारोबार करती है. उसके बेटे देबू भुइयां को भी ब्राउन शुगर की लत लग गई है. इसके विरोध में जब शीला से उसे ब्राउन देने से मना किया, तब शीला ने अपने पति के साथ मिलकर पूरे परिवार के साथ मारपीट की. फिलहाल साकची थाना पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गई है. तीनों घायल सीतारामडेरा थाना अंतर्गत चंडी नगर के रहने वाले बताए जा रहे हैं.