भारतीय मजदूर संघ जो कि दुनिया का सबसे बड़ा श्रमिक संगठन है जमशेदपुर कि कैनरा बैंक के सकची शाखा में उसकी 68वी. स्थापना दिवस का भव्य आयोजन किया गया। भारतीय मजदूर संघ की स्थापना 23 जुलाई 1955 को श्री श्रद्धेय दंतोपंत हेगडी जी द्वारा परम पूजनीय स्व. श्री लोकमान्य तिलक की जन्म दिन के शुभ अवसर पर भोपाल में किया गया। भारतीय मजदूर संघ पूरी तरह से एक गैर राजनिति और पूरी तरह से राष्ट्र को समर्पीत राष्ट्रवादी संगठन है। इस शुभ अवसर पर हमारे आल इंडिया जेनरल, सेक्रेटरी नवीन सिंह जी. एवम्ं संगठन मंत्री श्री मनोज सिंह जी हमारे क्षेत्रीय सचिव श्री दिनेश् झा का, श्री संदीप उराँव श्री रोकी चमन श्री निताय सिंह श्री प्रशांत कुमार एवम् कनारा बैंक ऑफिसर्स ऑर्गनाइजेशन के अनेक सदस्य उपस्थित रहे। जिन्होंने कहा संगठन के राष्ट्र को देखते हुए काम करने वाली संगठन है जिसमे सबकी परेशानियो को ध्यान में रख कार्य किया जाता है जहा पहले भारत माता जय ही होता है ।