एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के जीत पर खरसावां में भाजपाइयों ने निकाला जुलूस

Spread the love

एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के जीत की खुशी में गुरुवार को भाजपाइयों ने खरसावां में विजय जुलूस निकाला। इससे पूर्व खरसावां शहीद वेदी पर भाजपाइयों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पैदल मार्च कर खरसावां चौक पहुंचे। जहां जमकर आतिशबाजी कर पटाखा आदि फोड़े। वही लोगों के बीच लड्डू का भी वितरण किया गया। इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति एसटी मोर्चा के सदस्य लाल सिंह सोय ने कहा कि पहली बार भारत में आदिवासी महिला राष्ट्रपति बन रही है। जो पूरे के आदिवासी समुदाय के लोगों के लिए काफी खुशी की बात है। जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक आदिवासी महिला को सम्मान देकर राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया है। इससे बड़ी खुशी आदिवासी समुदाय के लोगों के लिए कुछ भी नहीं है। मौके पर एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष संजय सरदार, प्रखंड अध्यक्ष होपना सोरेन, प्रशांत महतो, सुशील सारंगी,नयन नायक, विवेकानंद प्रधान, लादुराम हेम्ब्रम,अभिषेक आचार्य,सुपाई सोय,दीपक माझी,पींकी मोदक,रूपा पति,मंजू बोदरा,विजय महतो, जयचंद महतो आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *