ऊर्जा विभाग झारखंड सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में 25 जुलाए 2022 से 30जुलाई 2022 तक *”उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य -उर्जा @2045″* कार्यक्रम निर्धारित किया जाना है। उक्त कार्यक्रम में लघु फिल्म/वीडियो के साथ पोस्टर प्रदर्शित करना सुनिश्चित है। इस बाबत सरायकेला खरसावां जिले मे सरायकेला स्थित टाउन हॉल मे 26 जुलाई 2022 को जिला स्तरीय कार्यक्रम एवं 28 जुलाई 2022 को चांडिल अनुमंडल क्षेत्र मे कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के निदेशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री रामकृष्ण कुमार ने कार्यालय कक्ष मे सभी सम्बन्धित विब्ज़ागीय पदाधिकारियों के साथ जिला स्तरीय कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु किए जा रहे तैयारीयों का समीक्षा किया। इस दौरान श्री कुमार ने कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी के उपस्थिति, विभागीय लाभुक के उपस्थिति एवं बिंदुवार कार्ययोजना पर चर्चा करते हुए कई आवश्यक दिशा निदेश दिए। उन्होंने इस सम्बन्ध मे सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी को 25 जुलाई को संध्या तक सभी तैयारियां पूर्ण कर (डेमो चेक प्रोग्राम) रिहलसल करने के निदेश दिए। इस दौरान उन्होंने सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलधिकारी को कार्यक्रम की तैयारीयों मे आवश्यक सहयोग प्रदान करने एवं सभी सम्बन्धित पदाधिकारियों को आपसी तालमेल स्थापित कर शांतिपूर्ण एवं विधिवत रूप से कार्यक्रम सम्पन्न कराने के निदेश दिए।
बैठक में मुख्य रूप से सीनियर डिविजनल इंजीनियर विद्युत श्री सूर्यमणि सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी सराइकेला श्री मृत्युंजय कुमार, अंचलाधिकारी सराइकेला श्री सुरेश कुमार सिन्हा, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सरायकेला एवं अन्य उपस्थित रहे।
*===================================*
रिपोर्टर;कांड्रा से दयाल लायक
मोबाइल-7903311340