जमशेदपुर पोटका के टांगराइन पंचायत के रहने वाली एक महिला को जहरीला सांप काटने से हुई मौत, घर मे मातम छाया
बताया जा रहा है कि बीती रात कालीचरण सरदार की पत्नी मीनोती सरदार को एक जहरीला सांप काट दिया जिसकी मौत होगई, वहीं घर के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, बताया जा रहा है कि आए दिन जहरीले सांप काटने से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की मौत हो रही है बरसात के दिनों में काफी सांप निकलती है।
*रिपोर्ट… बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113*