जमशेदपुर के भिलाई पहाड़ी स्थित घड़ी डिटर्जेंट पाउडर कंपनी के कामगार अपने फाइनल सेटेलमेंट की मांग को लेकर लगातार आंदोलित

Spread the love

जमशेदपुर के भिलाई पहाड़ी स्थित घड़ी डिटर्जेंट पाउडर कंपनी के कामगार अपने फाइनल सेटेलमेंट की मांग को लेकर लगातार आंदोलित हैं. बता दें कि कंपनी ने अपना प्लांट यहां बंद कर दिया है. मगर अब तक इनके कर्मचारियों को फाइनल सेटेलमेंट नहीं मिला है. पूर्व में करीब 400 कामगार यहां कार्यरत थे. सभी को ओने- पौने ढंग से फाइनल सेटेलमेंट देकर काम से हटा दिया गया है. अभी भी 86 मजदूर ऐसे हैं जिनका बकाया नहीं दिया गया है. मामला डीएलसी कोर्ट में लंबित है. बुधवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष श्यामल रंजन सरकार के नेतृत्व में कामगारों ने डीएलसी कार्यालय पर प्रदर्शन किया. उन्होंने साफ कर दिया है कि जब तक इनका बकाया सेटलमेंट नहीं दिया जाता उनका आंदोलन जारी रहेगा. वैसे बुधवार की वार्ता के बाद आगे की रणनीति तय करने की बात उन्होंने कही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *