समाहरणालय में आयोजित सप्ताहिक जनता दरबार में आज जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लोग अपनी समस्याओं को लेकर उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के पास पहुंचे। कुछ समस्याओं का तत्काल ही समाधान भी हुआ तो वहीं अन्य प्राप्त समस्याओं एवं शिकायतों के निवारण के लिए उसे संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजा गया। बताते चले की प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को समाहरणालय में जनता दरबार का आयोजन किया जाता है जहां लोग अपनी समस्याओं को लेकर उपायुक्त से मिल सकते हैं।
आज जनता मिलन कार्यक्रम मे आवेदन के माध्यम से उपायुक्त बारी-बारी से सभी फरियादियों की समस्याओं से अवगत होकर उक्त समस्यायों के त्वरित निष्पादन हेतु सम्बन्धित कार्यालय प्रधान को आवश्यक दिशा निदेश दिए। बताते चले की आज जनता मिलन कार्यक्रम मे मुख्य रूप से भूमि संबंधित मामले, अनुकम्पा आधारित, पेयजल एवं कल्याण विभाग समेत कई विभाग से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त हुए। इस क्रम मे उपायुक्त ने अनुकम्पा आधारित एक मामले को लेकर आईं महिला लाभुक के शिकायत के समाधान को लेकर उप सम्हार्ता समान्य शाखा एवं सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी को आपसी तालमेल स्थापित कर उक्त मामले का समाधान सुनिश्चित करने की बात कही।
*==================================*
रिपोर्टर;कांड्रा से दयाल लायक
मोबाइल नंबर-790331340