जमशेदपुर में एक बार फिर अपराधियों का तांडव शुरू हो गया है ।अपराधी जब चाहे घटना को अंजाम दें और चलता बने। ताजा मामला सीतारामडेरा थाना अंतर्गत हुम् पाइप रोड का है जहां टेलर ड्राइवर से बंदूक की नोक पर ₹5 हजार रुपये लूट लिया जब ड्राइवर ने इसका विरोध किया तो उसे चाकू मारकर घायल कर दिया है। इतना ही नहीं तिरपाल और चाभी लेकर अपराधी फरार हो गया है ।उधर इस घटना के बाद घायल ड्राइवर को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती करा दिया है। वहीं दूसरी तरफ ट्रक ड्राइवर इस घटना का विरोध किया है ।और तब तक अपराधी पकड़ में नहीं आएगा सभी ड्राइवर हड़ताल पर रहेंगे वही होम पाइप रोड में गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है। जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वैसे अभी तक पुलिस नहीं पहुंची हैं।