जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस रोड के आदर्श कॉलोनी निवासी से गहनो की लूट दो स्कूटी सवार अपराधियों ने दी, करीब साढ़े चार लाख के गहने की लूट यहाँ हुई.
बताया जाता है की बड़े ही अनोखे अंदाज से यहाँ लूट कांड को अंजाम दिया गया, अपराधियों ने पहले से ही निश्चित तौर पर रेकी की थी, बताया जाता है की महिला अपने घर के सामने की दुकान पर कुछ सामान लेने निकली थी ओर उसी वक्त दो स्कूटी सवार दो अपराधी वहां पहुंचे ओर महिला से कहा की आपके तीनो बेटे की तरक्की आपके गहनो के कारण नहीं हो रही है, सभी गहने उतारकर बैग मे रख लीजिये ओर 1 से 11 तक आँख बंद कर गिनती गिनिये, महिला इन अपराधियों के जाल मे फ़स गई ओर उन्होंने ऐसा ही किया, जैसे ही महिला ने आँख बंद कर गिनती शुरू की, दोनों अपराधी गहनो से भरा बैग लेकर भाग निकले, इसके बाद महिला ने शोर मचाया लेकिन तब तक काफ़ी देर हो चूका था, फिलहाल महिला ने पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज करवाई है, पुलिस फिलहाल मामले की जाँच मे जुटी है.