राजनगर थाना क्षेत्र के तुमुंग पंचायत अंतर्गत पहाड़पुर गांव में मंगलवार की सुबह 22 वर्षीय युवक का शव नीम के पेड़ में लटका हुआ मिला।शव की पहचान पहाड़पुर निवासी राजकुमार महतो के रूप में की गई।
घटना बीती रात की बताई जा रही है वहीं आज सुबह ग्रामीणों ने शव को पेड़ पर लटका देख। भौचक्के रह गए।और इसकी सूचना पुलिस को दी ।राजनगर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को पेड़ से उतारा और कब्जे में लेकर राजनगर थाना ले गए। जिसे कागजी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया जाएगा। वहीं परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है ।मृतक के परिजनों ने बताया कि वह रात को ड्यूटी से घर लौटा ।रात में खाना भी खाया। लेकिन सुबह जब उसके शव को घर से थोड़ी दूर चट्टानी के समीप नीम के पेड़ पर लटका देख ।सब अचंभित रह गए।इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई ।पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टि से आत्महत्या की आसंका जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार आत्महत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है।
*सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोर्ट*