बिरसानगर जो नंबर 5 श्री श्री उत्तरा काली बाड़ी मंदिर दान पेटी की चोरी की गई सुबह में जब मंदिर खोलने पुजारी मा पहुंचा तो देखा कि दानपेटी का ताला टूटा हुआ है और वहां आसपास जब पुलिस प्रशासन ने छानबीन की तो पता चला कि 3:40 में एक व्यक्ति ने मंदिर के आसपास घुस के चोरी किया और उसका हल्का से सीसीटीवी कैमरा जो कि चेहरा भी साफ नहीं हो पाया जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है। मंदिर के पुजारी ने कहा कि ₹18000 लगभग उसमें का दान पेटी में हर साल दान पेटी खोला जाता मेरे सामने।