सरायकेला: आज भारत सरकार द्वारा संचालित कस्तूरबा महाविद्यालय का बीसूत्री अध्यक्ष अजय समद, खिरोद प्रमाणिक जी, के साथ निरीक्षण किया निरीक्षण के उपरांत विद्यालय का भोजन व्यवस्था सामान्य रूप ठीक-ठाक से पाया गया विद्यालय का जिम सेंटर में बहुत सारी खामी दिखाई पड़ी विद्यालय के छात्राएं का कहना है कि विद्यालय में रोज जिम की सुविधा दी जाती है इस दौरान विद्यालय के शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक से पता चला कि विद्यालय में जिम की सुविधा नहीं दी जा रही है वर्तमान में इसका सीधा सा अर्थ है कि विद्यालय में जिम का कोई सुविधा नहीं है ना ही बच्चों को इसकी सुविधा दी जाती है विधायक प्रतिनिधि ने सभी छात्राएं से वैक्सीनेशन डबल डोज के बारे में पूरी जानकारी दी और कहा की छुटे हुए छात्राएं को आग्रह किया कि जल्द से जल्द वैक्सीनेशन ले इस दौरान विद्यालय में शिक्षक नहीं होने के कारण कक्षा रूम में बच्चों की पढ़ाई वंचित हो रही है कम से कम पांच से सात शिक्षक की जरूरत,विद्यालय के हैंड वॉश सेंटर काफी गंदगी से भरा पड़ा दिखाई दिया इन सब मुद्दों को लेकर जल्द ही खरसावां के लोकप्रिय विधायक जी दशरथ गागराई एवं जिला के उपायुक्त से मिलकर विद्यालय का शिकायत करेंगे…