जमशेदपुर भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से बस्ती की समस्याओं और जन सुविधाओं को लेकर सिदगोडा स्थित टीमकन कंपनी के प्रबंधन को एक मांग पत्र सौंपा है
भारतीय जनता युवा मोर्चा ने आज कंपनी गेट पर प्रदर्शन करें कंपनी प्रबंधन को एक मांग पत्र सौंपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने बताया कि कंपनी अपने आसपास में बसी बस्तियों में जन सुविधा मुहैया नहीं करवा रही है साथ ही यहां स्थानीय युवाओं को रोजगार भी नहीं दे रही है जिसके विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा आज कंपनी को एक मांग पत्र सौंप कर इन सब सुविधाओं और स्थानीय युवकों को रोजगार देने की मांग की है इसके बाद भी अगर कंपनी प्रबंधन बस्तियों में जन सुविधा और स्थानीय युवाओं को रोजगार अगर नहीं देती है तो आगे और भी उग्र आंदोलन किया जाएगा इस मौके पर युवा मोर्चा के कई नेता मौजूद रहे और सभी ने एक साथ अपनी आवाज को बुलंद किया है।