जमशेदपुर शहर को अब अतिक्रमण मुक्त करने हेतु जिला प्रसाशन कमर कस चुकी है, जहाँ साकची के बाद अब मानगो क्षेत्र मे भी अतिक्रमण हटाया जा रहा है.
मानगो नगरपालिका के कार्यपालक अभियंता मंगलवार को डिमना मुख्य रोड किनारे लगे अतिक्रमण हटाने सड़क पर उतरे, इस दौरान सड़क पर सब्जी बेच रहे लोगों एवं ठेले खोमचे को हटाया गया वहीँ बड़े स्थाई दुकानों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण कर अस्थाई निर्माण किया गया था जिसे भी अभियान के तहत हटाया गया ओर सभी को आगे अतिक्रमण नहीं करने की सख्त हिदायत दी गई, इस दौरान नगरपालिका के कार्यपालक अभियंता दीपक सहाय ने कहा की अभी सभी को हिदायत देकर अतिक्रमण हटाया जा रहा है, आगे अतिक्रमण करने पर सभी से फाइन वसूला जायेगा और उसपर भी बात नहीं बनी तो दुकानों को सील कर दिया जायेगा, वहीँ सड़क पर बैठे सब्जी विक्रेताओं को उन्होने सब्जी मंडी मे जाकर दुकान लगाने की हिदायत दी.