जुगसलाई रेट पीयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक होटल स्काईलार्क होटल में संपन्न

Spread the love

आज जुगसलाई रेट पीयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक होटल स्काईलार्क होटल में संपन्न हुई जिसमें जुगसलाई के सभी होटल एवं लॉज के प्रबंधकों ने विशेष रूप से भाग लिया जिसमें सभी लोगों ने झारखंड सरकार द्वारा होल्डिंग टैक्स में की गई बेतहाशा बढ़ोतरी का जोरदार विरोध किया और जुगसलाई रेट पर एसोसिएशन द्वारा हाईकोर्ट में दायर की जा रही रीट का समर्थन किया इसी दौरान एक होटल व्यवसाई होल्डिंग टैक्स की बेतहाशा वृद्धि से पीड़ित थे उन्होंने कहा कि हम सब होटल और लॉज के मालिकों को जुगसलाई नगर परिषद के प्रबंधक को अपने अपने होटलों की चाबियां सौंप देनी चाहिए और एवज में केवल परिवार चलाने के लिए लालन पोषण के लिए खर्च दे देने का अनुरोध करना चाहिए इस पर जिम्मेदार वरिष्ठ लोगों ने संयम बरतने का अनुरोध किया और कहा कि हम लोग तब तक यह लड़ाई लड़ते रहेंगे जब तक होल्डिंग टैक्स के बढ़ोतरी को रोक नहीं देंगे यह कहकर उत्तेजित सदस्यों को शांत कराया गया बैठक में विशेष रुप से सरदार शैलेंद्र सिंह के अलावा अभिभावक जोगी मिश्रा जयप्रकाश सिंह रामा शंकर शर्मा अजय पांडे बाबू खान रवि शंकर तिवारी सरवन देबू का मोहम्मद जुबेर संजय सिंह गुरदीप सिंह सन्नी शिव अरोड़ा शंकर लाल मित्तल अशोक मित्तल जसवीर सिंह रतन दीप सिंह दिलीप सोनकर रणजीत सिंह बदरुद्दीन आरपी सिंह गुरदीप सिंह बलवीर सिंह बिल्ला मुकेश सिंह जसवीर सिंह भाटिया एवं सभी होटलों के प्रबंधक शामिल थे सरदार शैलेंद्र सिंह ने झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से तत्काल बढ़ाए गए होल्डिंग टैक्स को वापस लेने का अनुरोध किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *