जगन्नाथ चटर्जी, चांडिल
चांडिल। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के सभी पंचायत सचिवालय में विशेष ग्राम सभा आयोजित की गई। इस मौके पर पंचायत के मुखिया पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य एवं पंचायत सचिव तथा रोजगार सेवक उपस्थित थे। इस अवसर पर जॉब कार्ड निर्गत किया गया तथा निराश्रित महिला पेंशन सम्मान योजना हेतु अनुशंसा किया गया। इस मौके पर स्थानीय समस्याओं पर भी चर्चा की गई। चांडिल प्रखंड के रूचाप पंचायत सचिवालय में मुखिया शकुंतला देवी तथा चांडिल पंचायत सचिवालय में मनोहर सिंह सरदार की अध्यक्षता में विशेष ग्राम सभा आयोजित हुई। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य रजिया सुल्ताना, जितेंद्र सिंह, बहादुर कुम्हार, मुनमुन सिंह, पंचायत सचिव रामकृष्ण महतो, बोनू सिंह सरदार, जगन्नाथ सिंह, फूलचांद सिंह सरदार सहित कई लोग उपस्थित थे।