सरायकेला जिला के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र फेज 5 स्थित विजयश्री इंडस्ट्रीज कंपनी में बिजली की करंट से कंपनी के पश्चिम बंगाल के पुरूलिया निवासी मजदूर दीनबंधु चटर्जी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे आनन- फानन में टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक कांड्रा विजय मंडल के मकान में मध्य बस्तीमैं अपने ससुराल में रह रहे थे मिली जानकारी के अनुसार मृतक कंपनी के टूल रुम में काम कर रहा था. इस दौरान उसे बिजली का करंट लग गया और वह बुरी तरह झुलस कर बेहोश हो गया. कंपनी प्रबंधन द्वारा आनन- फानन में उसे टीएमएच ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वैसे इसमें कंपनी की लापरवाही की बात सामने आई है. फैक्ट्री इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि मामले की सूचना उन्हें नहीं दी गई है. गुरुवार को जांचोपरांत दोषी पाए जाने पर कंपनी प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
रिपोर्टर;कांड्रा से दयाल लायक
मोबाइल नंबर-7903311340.