जगन्नाथ चटर्जी, चांडिल
चांडिल। नीमडीह थाना क्षेत्र के तनकोचा में विगत 8 जुलाई को गौ हत्या करने के मामले को लेकर नीमडीह जिला पार्षद आसित सिंह पात्र के नेतृत्व में ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल चांडिल अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ रंजीत लोहरा से मिला तथा उनको ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में वीएचपी, बजरंग दल और गौ रक्षा वाहिनी के लोग भी शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने एसडीओ को बताया की तनकोचा गांव में विगत आठ जुलाई को गौ हत्या कर दिया गया था। इसके पहले भी गांव के गौ हत्या की गई थी। इस संबंध में थाना प्रभारी को जानकारी देने के बावजूद थाना प्रभारी ने इस मामले में अबतक कोई संज्ञान नहीं लिया है। जिला पार्षद आसित सिंह पात्र ने कहा की प्रशासन दोषियों के खिलाफ ठोस करवाई करे तथा यह सुनिश्चित करे की इस तरह की आगे कोई घटना नहीं घटे। एसडीओ ने कहा कि प्रशासन मामले की जांच कर रही है दोषियों पर करवाई होगी। इसके लिए थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है। नीमडीह थाना प्रभारी अमित गुप्ता ने कहा कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। दोषियों पर कार्रवाई किया जाएगा। इस मौके पर आकाश महतो, भास्कर मिश्रा, मिथिलेश महतो, उमाकांत महतो सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।