सरायकेला प्रखंड सभागार में प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमेटी (BLBC) की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री मृतुन्जय कुमार की अध्यक्षता में ब्लॉक लेवल बैंकर्स कमिटी (BLBC) के बैठक का आयोजन किया गया

Spread the love

सरायकेला प्रखंड सभागार में प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमेटी (BLBC) की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री मृतुन्जय कुमार की अध्यक्षता में ब्लॉक लेवल बैंकर्स कमिटी (BLBC) के बैठक का आयोजन किया गया।उक्त बैठक में सरायकेला प्रखंड अंतर्गत आने वाले सभी बैंक के प्रबंधक अथवा उनके प्रतिनिधि उपस्थित हुए। बैठक में एल0डी0एम0, सरायकेला-खरसावा द्वारा सभी बैंकों के विभिन्न मानकों पर समीक्षा करते हुए ऋण उपलब्धता की स्थिति तथा मुख्य रूप से सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु उपलब्ध कराई जा रही सहायता की समीक्षा की गई । समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कुछ बैंक औसत से नीचे प्रदर्शन कर रहे हैं जिस पर उन्हें एस0एल0बी0सी0 में लिए गए निर्णय से अवगत कराते हुए अच्छा प्रदर्शन करने को कहा गया अन्यथा लगातार खराब प्रदर्शन करने से एस0एल0बी0सी0 द्वारा संबंधित बैंकों को दंडित किया जा सकता है। गत माह आयोजित के0सी0सी0 मेगा कैंप में प्राप्त आवेदनों तथा प्रखंड से उपलब्ध कराए गए आवेदनों की बैंकवार समीक्षा एलडीएम तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा की गई जिसमें अपेक्षाकृत कम प्रगति पाई गई । यद्यपि केसीसी ऋण वितरण में सरायकेला जिला राज्य स्तर पर अव्वल है जिसके लिए सभी बैंकों को बधाई दिया गया तथा आगे भी अपना परफॉर्मेंस और अच्छा रखने का निर्देश दिया गया । एल0डी0एम0 द्वारा सभी बैंकों को केसीसी के प्राप्त आवेदनों को हर हाल में 19 जुलाई तक निष्पादित करने का निर्देश दिया गया ताकि 19 जुलाई को आहूत उच्च स्तरीय बैठक में उसके प्रगति का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जा सके। RSETI के प्रतिनिधि द्वारा विभिन्न विषयों से संबंधित चलाए जा रहे हैं रोजगार उन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी बैठक में दी गई तथा उपलब्धियों को बताया गया । प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम तथा अन्य योजनाओं के तहत लोगों को उपलब्ध कराए जाने वाले ऋण और लाभ की समीक्षा भी उक्त बैठक में एल0डी0एम0 सरायकेला खरसावां तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला द्वारा की गई । बैठक में उपस्थित अंचल अधिकारी द्वारा सभी बैंकों को सूचित किया गया कि लंबे समय से लंबित सर्टिफिकेट केस के मामले जो बैंक के स्तर पर निष्पादित हो गए हो उसकी जानकारी अंचल कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए ताकि उक्त वाद को अभिलेख में निष्पादित किया जा सके इसके लिए जल्द ही सभी बैंकों को सूची उपलब्ध कराई जाएगी । प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला द्वारा सभी बैंकों से अनुरोध किया गया कि के0सी0सी0 के प्राप्त आवेदनों के समीक्षा हेतु सभी बैंक स्तर पर एक्सेल शीट में आवेदकों का डाटा रखा जाना आवश्यक है तथा उसकी एक प्रति एडीएम कार्यालय को भी उपलब्ध करा दिया जाना चाहिए ताकि आवेदन के निष्पादन के संबंध में उच्चतर से मांगे जाने पर आवश्यकतानुसार प्रतिवेदन तैयार किया जा सके। उपस्थित बैंक प्रबंधक एवं प्रतिनिधिगण के द्वारा भी बैंक से संबंधित लाभुकों के द्वारा किए जाने वाले कतिपय असहयोगात्मक रवैया और अन्य विषयों की जानकारी बैठक में दी गई जिसका समाधान टीम भावना से करने का निर्णय लिया गया तथा एलडीएम और प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा इस संबंध में आपसी समन्वय से कार्य करने का निर्णय लिया गया । कार्यक्रम के अंत मे बैंकिंग के क्षेत्र में आगे रखने का संकल्प सभी के द्वारा लिया गया।
उपरोक्त के अलावा इस बैठक में जेएसएलपीएस तथा कृषि विभाग के पदाधिकारी और कर्मी भी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर;कांड्रा से दयाल लायक
मोबाइल नंबर-7903311340

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *